27 फरवरी 2002 साबरमती ट्रेन के S6 बोगी को गोधरा स्टेशन से 862 मीटर की दूरी पर शान्ति पसंद लोगो द्वारा जला दिया गया था.......
जिसमे 58 मासूम , निहत्थे, निर्दोष रामभक्तो की दर्दनाक मौत हो गयी....उसमे 23 पुरुष, 15 महिलाये, तथा 20 बच्चे थे।
उनका "अपराध" केवल इतना था ........कि वे "हिन्दू"थे ......और श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से तीर्थयात्रा करके लौट रहे थे।
स्थानीय कांग्रेसी निगम पार्षद हाजी बिलाल ( आजीवन कैद की सजा मुख्य अभियक्त )भीड़ को ट्रेन के इंजन को जलाने का आदेश दे रहा था और पास की मस्जिद से लाउडस्पीकर पर ये आदेश दिया जा रहा था कि "मारो......काटो.... कोई
काफ़िर जिन्दा न बचे"........
उनका "अपराध" केवल इतना था ........कि वे "हिन्दू"थे ......और श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से तीर्थयात्रा करके लौट रहे थे।
स्थानीय कांग्रेसी निगम पार्षद हाजी बिलाल ( आजीवन कैद की सजा मुख्य अभियक्त )भीड़ को ट्रेन के इंजन को जलाने का आदेश दे रहा था और पास की मस्जिद से लाउडस्पीकर पर ये आदेश दिया जा रहा था कि "मारो......काटो.... कोई
काफ़िर जिन्दा न बचे"........
शान्ति पसंद लोगो ने दरवाज़े बहार से बंद कर दिए गये थे ताकि कोई बाहर न निकले.......
S6-S7 वैक्यूम पाइप काट दिए थे जिससे ट्रेन आगे ना बढ़ सके....... जो लोग जलती ट्रेन से किसी तरह बाहर निकल भी आये तो उन्हें तेज़ हथियारों से काटकर मार डाला गया ।
गोधरा के एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 2 कर्मचारियों के अनुसार एक दिन पहले ही कुछ लोग वहां से 140 लीटर पेट्रोल खरीद कर ले गए थे। साफ़ है की रामभक्तो को जिन्दा जलाने का ये एक सुनियोजित षड्यंत्र था।
गोधरा के एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 2 कर्मचारियों के अनुसार एक दिन पहले ही कुछ लोग वहां से 140 लीटर पेट्रोल खरीद कर ले गए थे। साफ़ है की रामभक्तो को जिन्दा जलाने का ये एक सुनियोजित षड्यंत्र था।
गुजरात दंगो की बात गोधरा के बिना अधूरी है। इस गोधरा कांड के बाद ही गुजरात में दंगे शुरू हुए थे।
जरा सोचिये, हमारा हाथ जरा सा आग पर पड़ जाये तो हमें कितना दर्द होता है हम तुरंत अपना हाथ वहां से हटा लेते हैं ,,उनकी जगह खुद को रखकर सोचिये कितना तडपे होंगे वो लोग वो मासूम बच्चे, औरतें , बुजुर्ग वो व्यस्क जिन्हें पेट्रोल छिडककर ट्रेन में जिन्दा जला दिया गया। अपनी जान बचाने के लिए कितना छटपटाये होंगे......लेकिन इन
जल्लादो को नर पिशाचों को उन पर जरा भी दया नही आयी।
दंगो में मरने का शोक सभी मनाते हैं .......कोई बात नहीं याद रखना चाहिये .....दंगे भूलने के लिये नहीं होते .....
पर राम भक्तो को कोई नहीं याद करता,,,,गोधरा में मरे 58 निर्दोष हिन्दुओ की कोई बात तक नही करता.....!!!
जरा सोचिये, हमारा हाथ जरा सा आग पर पड़ जाये तो हमें कितना दर्द होता है हम तुरंत अपना हाथ वहां से हटा लेते हैं ,,उनकी जगह खुद को रखकर सोचिये कितना तडपे होंगे वो लोग वो मासूम बच्चे, औरतें , बुजुर्ग वो व्यस्क जिन्हें पेट्रोल छिडककर ट्रेन में जिन्दा जला दिया गया। अपनी जान बचाने के लिए कितना छटपटाये होंगे......लेकिन इन
जल्लादो को नर पिशाचों को उन पर जरा भी दया नही आयी।
दंगो में मरने का शोक सभी मनाते हैं .......कोई बात नहीं याद रखना चाहिये .....दंगे भूलने के लिये नहीं होते .....
पर राम भक्तो को कोई नहीं याद करता,,,,गोधरा में मरे 58 निर्दोष हिन्दुओ की कोई बात तक नही करता.....!!!
ट्रेन जलाने के बाद कुछ स्थानीय मुस्लिम नेताओ का बयान आया था मुस्लिम किसी को बेवजह नहीं मारते...राम भक्त तो विवादित स्थान पर मन्दिर बनाने गये थे ,,इस लिए राम भक्तो की गलती थी ,,,
जरा उनके परिवार वालो के बारे में सोचिये जिनके घर में जली हुयी राम भक्त तीर्थ यात्रियों की लॉस पहुची होगी ,फौलाद के बने हुए रेल के डिब्बे मोम बन कर पिघल गये राम भक्त जल के कोयला बन के जल गये ,,
लेकिन हमे क्या जब हमारे घर में जली हुयी लॉस आएगी तब न हमें इस्लाम का असली रूप पता चलेगा!!! ,,
सेकुलर बस गुजरात दंगो के लिए रोते है गोधरा की जिक्र नही करते,,,
अगर गोधरा में जलने वाले हज यात्री होते तो क्या बस गुजरात ही जलता ??????????...!!!
जो व्यक्ति PM बनने से पहले यदि अमरीका को झुका सकता है,
भूखे नंगे देश पाकिस्तान में हडकंप मचा सकता है,
चीन जैसे गद्दार देश के अखबारों की सुर्खियों में आ सकता है
तो भाई
वह भारत को विश्व गुरु बना सकता है यह बात पक्की है!
" देश की जरुरत है मोदी "
"मैं मुफ्त भोजन दूंगा" - राहुल गांधी
"मैं मुफ्त पानी दूंगा" - केजरीवाल
"न तो मैं मुफ्त पानी दूँगा, ना ही मुफ्त भोजन कि बात करूंगा, बल्कि…………. मैं इतने रोजगार पैदा करूँगा, भारत के युवाओं को इतना सक्षम कर दूंगा, की मेरे देश का हरेक व्यक्ति स्वाभिमान से अपना भी पेट भरेगा और दूसरों की भी प्यास बुझाएगा" - नरेंद्र मोदी
दिक्कत केजरीवाल में नहीं, भारत की जनता में है जो मुफ्त की चीज पाने के लिए लादेन को भी वोट दे देगी !!!
अगर देश के लिए कुछ करना है तो यह सन्देश लोगो को भेजना है।
0 Comments